Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में प्रचंड गर्मी के बीच इन तीन जिलों में मौसम लेगा करवट, बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट

ByLuv Kush

अप्रैल 2, 2025
IMG 2964

इस साल समय से पहले ही बिहार में गर्मी ने अपना प्रचंड तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। मार्च के महीने से ही तापमान से तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। भीषण गर्मी के साथ लू का भी असर दिख रहा है। जिससे अभी से ही लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच बिहार के तीन जिलों में मौसम करवट ले सकता है।

मौसम विभाग ने भीषण गर्मी के बीच राज्य के तीन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) पटना की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में अगले कुछ दिनों तक तीव्र गर्मी का दौर जारी रहेगा। हालांकि, 3 अप्रैल को प्रदेश के तीन जिलों- बक्सर, कैमूर और रोहतास में मौसम कुछ हद तक करवट ले सकता है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। कुछ इलाकों में वज्रपात की भी संभावना बनी हुई है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अप्रैल से जून तक भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। इस साल सामान्य से अधिक लू पड़ने की संभावना है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। वहीं, प्री-मानसून की बारिश में भी कमी देखने को मिल सकती है, जिससे गर्मी से राहत मिलने के आसार कम हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *