भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें तेज हो गई हैं। दोनों लगभग पांच साल की शादी के बाद कथित तौर पर अलग होने की ओर बढ़ रहे हैं। उनके अलग होने की खबरें तब तेज हो गई जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया। इसके अलावा युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से धनश्री के साथ की सभी तस्वीरें हटा दी हैं।
लेकिन धनश्री ने अब तक ऐसा नहीं किया है। मीडिया को सूत्रों से इस बात की जानकारी मिली है कि डाइवोर्स की खबरें बिल्कुल ठीक हैं। हालांकि अब तक अलग होने की वजह सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह भी कहा जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से दोनों साथ भी नहीं रह रहे हैं। वहीं अब इन सब के बीच भारतीय क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक स्टोरी शेयर की है।
युजवेंद्र चहल ने शेयर की क्रिप्टिक इंस्टाग्राम स्टोरी
युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘हार्डवर्क लोगों के करेक्टर को उजागर करता है। आप अपनी यात्रा जानते हैं। आप अपने दर्द को जानते हैं। आप जानते हैं कि यहां तक पहुंचने के लिए आपने क्या-क्या किया है। दुनिया जानती है। आप गर्व से खड़े रहें। आपने अपने माता-पिता को प्राउड फील कराने के लिए पसीना बहाया है और काम किया है। हमेशा एक प्राउड सन (बेटा) की तरह खड़े रहें।’
युजवेंद्र चहल का करियर
34 साल के युजवेंद्र चहल ने अब तक भारतीय टीम के लिए 72 वनडे और 80 टी20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने भारत के लिए एकदिवसीय प्रारूप में 121 विकेट झटके हैं। वहीं टी20 में उनके नाम 96 विकेट हैं। वहीं आईपीएल का उन्हें अच्छा अनुभव है। उन्होंने 2013 में आईपीएल डेब्यू करने के बाद से अब तक 160 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 205 विकेट लिए हैं। उनको आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा था।