बिहार में सियासी हलचल के बीच जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप, जानें क्या कहा

GridArt 20240127 155703436

जेडीयू नेता केसी त्यागी (KC Tyagi) ने इंडिया गठबंधन में कथित दरार के लिए कांग्रेस (Congress) को जिम्मेदार ठहराया है. त्यागी ने कहा कि गठबंधन  में अब दरार आ गई है और वह टूटने की तरफ बढ़ रहा है. केसी त्यागी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार में महागठबंधन की सरकार गिरने की सुगबुगाहट तेज हो गई है और माना जा रहा है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू, बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएगी.

उधर, समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में केसी त्यागी ने कहा, ”नीतीश कुमार ने जिस प्रयास और मकसद के साथ इंडिया गठबंधन को बनाया था वह कांग्रेस के गैरजिम्मेदार और जिद्दी व्यवहार के कारण टूटने की कगार पर है.”केसी त्यागी ने आगे कहा, ”पंजाब में ऐसी संभावना है कि बीजेपी और अकाली दल साथ आएंगे और कांग्रेस और आप के बीच में लड़ाई होगी. उसी तरह अखिलेश यादव कांग्रेस पार्टी के व्यवहार से खुश नहीं हैं और उन्होंने जिम्मेदारी भरा व्यवहार करने की सलाह दी है.”

पश्चिम बंगाल में स्थिति खराब- त्यागी

जेडीयू नेता ने आगे कहा, ” पश्चिम बंगाल में सबसे बुरी स्थिति है क्योंकि कांग्रेस नेता टीएमसी की चुनी हुई सरकार को राष्ट्रपति शासन के हाथ में सौंपना है. सीएम ममता बनर्जी ने आगे यह कह कर विवाद बढ़ा दिया है कि वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की अनुमति नहीं देंगी. जो हमारा इंडिया गठबंधन था, उसमें अब दरार आ गई है और वह टूटने की कगार पर है.”

कभी इंडिया गठबंधन के सलामत होने की कही थी बात

बिहार में बीते कुछ दिनों से जेडीयू के एनडीए में शामिल होने की चर्चा है. हालांकि दो दिन पहले ही केसी त्यागी ने कहा था कि इंडिया गठबंधन पर कोई आंच नहीं है और वह सही-सलामत है. लेकिन दो दिन में ही केसी त्यागी ने अपना बयान बदल दिया और अब कह रहे हैं कि इंडिया गठबंधन टूटने की कगार पर है.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.