कीमतों में उछाल के बीच यहां 25 रुपये प्रति किलो मिल रहा प्याज

Screenshot 20231104 102336 Chrome

बाजार में जब प्याज की कीमतें 60 से 80 रुपएतक पहुंच चुकी हैं तब लखनऊ के प्रमुख स्थानों पर बढ़ती कीमतोंसे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कम दाम पर बिक्री की जा रहीहै। शुक्रवार को 13 स्थानों पर बेची गई। शनिवार को 20 स्थानों परबेची जाएगी। हालांकि अगर आपको यहां से प्याज खरीदनी हो तोलाइन में लगने के लिए तैयार होकर जाएं। भीड़ पहले से ही तयस्थान पर थैला आदि लेकर आ रही है।राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ ( एनसीसीएफ) की ओर से शुक्रवार को मोबाइल वैन से तय स्थानों पर प्याज लदी गाड़ियां पहुंचीं।

दोपहर करीब एक बजे जवाहर भवन के सामने हॉफ डाला खड़ाथा। इसमें महज सात बोरी में प्याज बची थी। कुछ प्याज डाला केफर्श पर पड़ा था। दो कर्मचारी मौजूद थे। उनमें एक कर्मचारी थैलेमें प्याज भर रहा था, दूसरा तौल रहा था। डाला के बाहर लाइनलगाकर करीब 40 महिलाएं-पुरुष खड़े थे। कर्मचारी लाइन में लगेहर व्यक्ति को थैले, पॉलीथीन में अधिकतम दो किलो प्याज 25रुपये प्रति किलो के हिसाब से दे रहे थे।

यहां एक परिवार से दो लोग भी लाइन में लगे थे। एक व्यक्ति को प्याज लेने में 20 से 25 मिनट लग रहा था। दोपहर तीन बजे से पहले ही पूरा प्याज खत्म हो गया। कर्मचारियों ने बताया कि बिना आधार या किसी आईडी के ही प्याज वितरण के निर्देश हैं। हॉफ डाला में कुल 35 बोरी प्याज लेकर रोजाना जवाहर भवन के बाहर पहुंच रहे हैं।

 

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.