रुझानों के बीच नीतीश कुमार की पार्टी JDU के संपर्क में कांग्रेस नेतृत्व

IMG 1528

देश में चल रहे लोकसभा चुनावों की गिनती के बीच बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस का नेतृत्व जेडीयू के संपर्क में है.

लोकसभा चुनाव के रुझान के बीच कांग्रेस ने बीजेपी के सहयोगियों को लुभाना शुरू कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेतृत्व नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू के संपर्क में है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के सीनियर लीडर्स सीधे संपर्क में हैं. सूत्रों ने यहां तक दावा किया कि मंगलवार शाम तक कोई बड़ा राजनीतिक बदलाव देखने को मिल सकता है. बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने खुद को इंडिया गठबंधन से अलग करने का फैसला कर लिया था. यहीं नहीं, बिहार में नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई और महागठबंधन की सरकार गिर गई.

‘उम्मीद है नीतीश कुमार…’, आरजेडी का बयान

उधर, आरजेडी के मनोज झा ने दावा करते हुए कहा, ”बिहार में मतगणना बहुत धीमी चल रही है. नीतीश कुमार जी तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. उम्मीद है कि फासीवादी ताकत के खिलाफ जाएंगे. नीतिश जी हमलोग के साथ रहे हैं.चंद्रबाबू नायडू भी सोचेंगे. संभवत नीतिश जी चाहेंगे. 4 जून के बाद कुछ होगा. बीजेपी बहुमत से अभी भी दूर है. 400 पार का गुब्बार फट गया है.”

40 सीटों का रुझान

दोपहर डेढ़ बजे तक के रुझानों में जेडीयू बिहार में सबसे बड़ी पार्टी उभरती दिख रही है. यह 15 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि सहयोगी बीजेपी 13 सीटों पर आगे है. एनडीए की सहयोगी एलजेपी (रामविलास) पांच सीटों पर और जीतन राम मांझी की पार्टी एक सीट पर आगे है. वहीं, इंडिया गठबंधन की घटक राष्ट्रीय जनता दल 3 सीटों पर आगे है. कांग्रेस यहां एक सीट पर आगे चल रही है जबकि सीपीआई-एमएल को दो सीटों पर बढ़त दिख रही है.

किन सीटों पर जेडीयू आगे?

वाल्मिकी नगर, शिवहर, सीतामढ़ी, जनकपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपागंज, सीवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर और नालंदा में जेडीयू आगे हैं. कांग्रेस सासाराम सीट पर आगे चल रही है. आरजेडी पाटलिपुत्र, जहानाबाद और औरंगाबाद सीट पर आगे चल रही है. चिराग पासवान की पार्टी वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई सीट पर आगे चल रही है.

बीजेपी किन सीटों पर आगे?

बीजेपी पश्चिमि चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, पटना साहिब, बक्सर और नवादा सीट पर आगे चल रही है.

Recent Posts