अमित शाह ने बिहार जीत का दिया मंत्र, दो राज्यों में मिली सफलता का विशेष तौर पर किया जिक्र, सहयोगी दलों को लेकर क्या कहा…

04535aa3 4417 4290 a785 ea03760257f404535aa3 4417 4290 a785 ea03760257f4

गृह मंत्री अमित शाह ने आज 29 मार्च से बिहार विधानसभा चुनाव का बिगूल फूंक दिया. बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित विधायकों-सांसदों की बैठक में अमित शाह ने बूथ जीतने का मंत्र दिया. भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने दो कठिन राज्यों में भाजपा की मिली जीत का खास तौर पर वर्णन किया. उन्होंने कहा कि आज की यह बैठक पूर्णतः चुनाव को लेकर है.

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अमित शाह ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज से ही सभी लोग चुनावी तैयारी में जुट जाएं. बिहार की सभी 243 विधानसभा क्षेत्र, जहां से किसी भी सहयोगी दल का उम्मीदवार हो, उसे भाजपा का उम्मीदवार मानते हुए, जीत सुनिश्चित करनी है. इस पर काम करना है. उन्होंने कहा कि हमलोग बिहार  जीतेंगे, इसमें कहीं कोई शंका नहीं है. अमित शाह ने कहा कि बिहार में काफी काम हुए हैं. केंद्र सरकार भी बिहार के लिए काफी काम कर रही है. इसे घर-घर तक पहुंचाना है.

54ff96f0 f57a 46ff a4b0 02ce6e1cc09654ff96f0 f57a 46ff a4b0 02ce6e1cc096

गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश चुनाव का विशेष तौर पर उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि दोनों जगह भाजपा के लिए जीत कठिन थी. लेकिन हमलोगों ने यह कर के दिखा दिया. यह सबकुछ हो सका, बूथ मैनेजमेंट की वजह से. मप्र में 13 फीसदी वैसी बूथ जीते, जहां पार्टी कभी नहीं जीती थी.. महाराष्ट्र में भी बूथ जीतने पर फोकस रहा. महाराष्ट्र में हमलोग दो नई सहयोगी पार्टी जिसकी आयु काफी कम दिनों की है, उसके साथ मिलकर चुनाव लड़े और जीते. बिहार में तो हमलोगों का सहयोगी दल के साथ लंबे समय से गठबंधन है. वर्ष 2005 से साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं. ऐसे में बिहार विधानसभा का चुनाव जीतने में कोई शंका नहीं है. उन्होंने हरियाणा और दिल्ली विधानसभा चुनाव का विशेष तौर पर उल्लेख किया

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिहार, पश्चिम बंगाल समेत चार राज्यों में चुनाव होने हैं. ये चुनाव देश के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. ऐसे में भाजपा के सभी कार्यकर्ता जीन-जान से जुट जाएं. अमित शाह ने कहा कि बिहार विधानसभा के चुनाव को लेकर तैयारी की जा रही है. पार्टी के किस नेता को क्या जिम्मेदारी देनी है, इसपर हमलोग चर्चा कर लेंगे, जल्द ही उन लोगों को जिम्मेदारी दे दी जायेगी.

Related Post
Recent Posts
whatsapp