चंडीगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य प्रमुख नेताओं को निशाना बनाने की खालिस्तान समर्थकों की साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने रविवार को आरोप लगाया कि ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन से जुड़े खालिस्तान समर्थक न केवल उन्हें, बल्कि अमित शाह और पंजाब के अन्य नेताओं को भी निशाने पर लेना चाहते हैं।
बिट्टू ने दावा किया कि सोशल मीडिया पर लीक हुए चैट स्क्रीनशॉट इस साजिश की पुष्टि करते हैं। उन्होंने कहा कि संगठन का प्रमुख और खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह इस साजिश के पीछे है। अमृतपाल वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत हिरासत में है, जिसकी अवधि बढ़ाए जाने को लेकर यह साजिश रची गई।
बिट्टू ने बताया कि केंद्र सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और सुरक्षा एजेंसियां इस पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे देशविरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है ताकि देश की अखंडता को कोई चुनौती न दे सके।
इस साजिश का खुलासा ऐसे समय में हुआ है जब पंजाब और देश के अन्य हिस्सों में आतंकी गतिविधियों को लेकर सतर्कता पहले से ही बढ़ी हुई है।