‘जिला कलेक्टर्स को धमका रहे हैं अमित शाह’, जयराम रमेश का चौंकाने वाला दावा

IMG 1320

लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही सातवें चरण की वोटिंग के बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन ‘इंडिया’ की जीत होगी.

लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही सातवें चरण की वोटिंग के बीच कांग्रेस ने बड़ा दावा किया है. कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह अफसरों को धमका रहे हैं.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ”निवर्तमान गृह मंत्री आज सुबह से जिला कलेक्टर से फोन पर बात कर रहे हैं. अब तक 150 अफसरों से बात हो चुकी है. अफसरों को इस तरह से खुल्लमखुल्ला धमकाने की कोशिश निहायत ही शर्मनाक है एवं अस्वीकार्य है. याद रखिए कि लोकतंत्र जनादेश से चलता है, धमकियों से नहीं. जून 4 को जनादेश के अनुसार नरेंद्र मोदी, अमित शाह और बीजेपी सत्ता से बाहर होंगे एवं INDIA विजयी होगा. अफसरों को किसी प्रकार के दबाव में नहीं आना चाहिए व संविधान की रक्षा करनी चाहिए. वे निगरानी में हैं.”

दरअसल लोक सभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और चंडीगढ़ सहित देश के 8 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर मतदान जारी है.

सात चरणों में हुआ चुनाव 
लोकसभा चुनाव सात चरणों मे वोटिंग हुई है. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवे चरण के लिए 20 मई, छठे चरण के लिए 25 मई और सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान जारी है. चुनाव का परिणाम 4 जून को आएगा.

Recent Posts