अमित शाह ने कटिहार से भरी हुंकार, कांग्रेस और राजद पर बोला हमला, जानिए लालू-तेजस्वी के लिए क्या कहा..

GridArt 20240421 191107882

कटिहार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए आज कटिहार का दौरा किया. उनके साथ मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे. अमित शाह ने कहा कि नीतीश जी ने गांव-गांव में, घर-घर में बिजली पहुंचाई है, लेकिन इंडी गठबंधन वाले बिहार को फिर से लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं और ओबीसी पर अत्याचार करना चाहते हैं।

अमित शाह ने लोगों को लालू-राबड़ी के शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि आप लोगों को लालू-राबड़ी का शासन याद है या नहीं? कैसे बिहार को जंगल राज में बदलकर गरीब-पिछड़ा और दलितों पर अत्याचार होते थे. जब से नीतीश बाबू और मोदी जी सत्ता में आए, तब से अत्याचार होना बंद हो गया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पिछड़ा समाज का विरोध किया. काका साहब की रिपोर्ट को दबाकर रख दिया. आज लालू यादव और उनके बेटे (तेजस्वी) कांग्रेस पार्टी की गोद में बैठे हैं. भारतीय जनता पार्टी में सबसे पहले अति पिछड़ा जाति से आने वाले नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का काम किया. इतनी ही नहीं मोदी जी ने अपने मंत्रिमंडल में 35% पिछड़ा समाज से आने वाले सांसदों को मंत्री बनाया. पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक दर्जा दिया।

गृह मंत्री ने कहा कि अगर आप हाथ और लालटेन को वोट देंगे तो बिहार में दंगा और अत्याचार बढ़ेगा. आपसे हमारा अनुरोध है कि जेडीयू उम्मीदवार दुलालचंद गोस्वामी को चुनाव जिताएं और नरेंद्र मोदी जी का हाथ मजबूत करें।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.