पटना में सहकारिता सम्मेलन में शिरकत करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह गोपालगंज पहुंचे. गृह मंत्री के साथ दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लालू परिवार पर जोरदार हमला बोला.
गृह मंत्री अमित शाह ने गोपालगंज में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, 2025 में फिर से मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. गोपालगंज की भूमि ने हमेशा देश को नया रास्ता दिखाने का काम किया है. 2025 में बिहार में चुनाव होने वाले हैं. बिहार को तय करना है, हमें लालू-राबड़ी के जंगलराज की ओर जाना है या मोदी जी और नीतीश कुमार के विकास के रास्ते पर . जब से एनडीए की सरकार बिहार में हुई, विकास की शुरूआत हुई. जब भी मोदी जी, भाजपा के लिए वोट मांगने आए, बिहार की जनता ने मोदी जी की झोली कमल के फूल से भरने का काम किया है. मोदी जी ने भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. दस सालों में कई सारे विकास के काम, जिसे कांग्रेस पार्टी 65 सालों में नहीं कर पाई, वो कर के दिखा दिया है.
अमित शाह ने ऐलान करते हुए कहा, गोपालगंज की भूमि पर कह कर जाता हूं, एक और पांच साल एनडीए की सरकार बनाइए, बिहार को हमेशा के लिए बाढ़ से मुक्त करने का काम करेंगे. बाढ़ भूतकाल बन जायेगा. लालू एंड कंपनी ने रामलला का मंदिर बनाने में रोकने का काम किया. बिहार में माता सीता का भव्य मंदिर पूरा दुनिया को आकर्षित करेगा. बिहार के अंदर रामायण सर्किट बनेगा. जहां-जहां भाजपा की सरकार है, बिहार के भाईयों के लिए छठ पूजा वहां की सरकार आयोजित कराती है. अभी-अभी गुजरात में शाश्वत मिथिला का उत्सव कराया.
लालू यादव से पूछता हूं, पंंद्रह सालों तक इनकी सरकार रही. केंद्र में मंत्री रहे, बिहार के लिए क्या किया ? राजद वाले रंगदारी, अपहरण, फिरौती के माध्यम से बिहार को तबाह कर रखे थे. इनको शरम भी नहीं. अलकतरा घोटाला किया, लालू जी ने गौमाता का चारा खा गया.इनको लाज-शरम भी नहीं है.
बिहार फिर अपहरण , भय के खाते में जा सकता है क्या… चारा घोटाले वालों के साथ जा सकता है ? नौकरी के बदले जमीन लेने वाले के षडयंत्र में जा सकता है क्या..लालू ने सिर्फ एक काम किया है. पूरे परिवार को सेट कर दिया. अब बेटा मुख्यमंत्री बनना चाहता है. लालू जी ने बिहार के युवाओं को सेट करने का कोई काम नहीं किया. युवाओं को सेट करने का काम किसी ने किया है तो वे हैं पीएम मोदी.