Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अमित शाह बोले : देश तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े हैं राहुल

ByKumar Aditya

सितम्बर 12, 2024
Amit Shah 4 jpg

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विदेश में दिए गए बयानों पर भाजपा नेताओं ने बुधवार को जमकर निशाना साधा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी और कांग्रेस पाटी की आदत बन गई है।

अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी की टिप्पणी ने कांग्रेस के आरक्षण विरोधी चेहरे की पोल खोल दी है। उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा है, कोई आरक्षण खत्म नहीं कर सकता और न ही देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर सकता है। राहुल गांधी का आरक्षण खत्म करने की बात कहना, दिखाता है कि मन के विचार और सोच किसी न किसी माध्यम से बाहर आ ही जाती है। शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि चाहे जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के देशविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो, राहुल गांधी ने देश की सुरक्षा को खतरे में डाला है। भाषा से भाषा, क्षेत्र से क्षेत्र और धर्म से धर्म में भेदभाव लाने की बात करना राहुल गांधी की विभाजनकारी सोच को दर्शाता है।

राहुल ने जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में छात्रों से संवाद के दौरान सोमवार को कहा था कि कांग्रेस तभी आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेगी, जब देश में सभी को समान अवसर मिलने लगेंगे लेकिन फिलहाल भारत में ऐसी स्थिति नहीं है।