भारतीय जनता पार्टी अब बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में आ चुकी है. बीजेपी के ‘चाणक्य’ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कमान संभाल ली है. वह आज से दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वह दो दिनों तक राज्य में रहकर जीत की रणनीति बनाने के साथ-साथ पार्टी के लिए चुनाव का एजेंडा भी तय करेंगे. आज पटना में रहेंगे और कल आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के गृह जिले गोपालगंज में चुनावी सभा को संबोधन करेंगे।
ड्राइविंग सीट पर होंगे अमित शाह: 2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव होना है. दिल्ली विधानसभा चुनाव को फतह करने के बाद बीजेपी की पूरी टीम की नजर बिहार पर है. बिहार को फतह करने के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कंधों पर बिहार को फतह करने की जिम्मेदारी है. वह एक तरीके से चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं।
29 मार्च को अमित शाह पहुंचेंगे पटना: अमित शाह इस बार दो दिनों तक बिहार की धरती पर रहेंगे. 29 मार्च को देर शाम अमित शाह पटना पहुंचेंगे और पटना पहुंचने के साथ ही भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे. जहां पार्टी के विधायक, सांसद, विधान पार्षद, प्रदेश पदाधिकारी और मंत्रियों के साथ मंथन करेंगे. वीर चंद्र पटेल भाजपा के प्रदेश कार्यालय में अमित शाह बैठक करेंगे और विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तैयार करेंगे।
1 घंटे अमित शाह करेंगे नेताओं के साथ मंथन: गृह मंत्री अमित शाह देर शाम 7:40 पर पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सीधे भाजपा प्रदेश कार्यालय आएंगे. भाजपा प्रदेश कार्यालय में 8:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक बिहार भाजपा के तमाम नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में विधायक, सांसद, विधान पार्षद, बिहार सरकार के मंत्री, केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. गृह मंत्री अमित शाह 225 सीट जीतने के लिए रणनीति तैयार करेंगे।
होटल मौर्य में गृह मंत्री करेंगे रात्रि विश्राम: गृह मंत्री अमित शाह प्रदेश कार्यालय में एक और बैठक करेंगे. 9:30 से लेकर 10:30 तक गृहमंत्री अमित शाह कोर कमेटी के साथ रायशुमारी करेंगे. कोर कमेटी की बैठक के बाद गृह मंत्री अमित शाह वीर चंद्र पटेल से सीधे होटल मौर्य के लिए रवाना होंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे।
“बिहार विधानसभा चुनाव में हमने 225 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है और लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमारी तैयारी भी जारी है. गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैं और पहले दिन वह भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगे.”- प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी
लालू के गृह जिल में करेंगे सभा: अमित शाह 30 मार्च को गोपालगंज भी जाएंगे. वहां वह एक रैली को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. गोपालगंज आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी का गृह जिला है. ऐसे में वहां से चुनावी कैंपेन की शुरुआत कर वह बड़ा सियासी संदेश देना चाहेंगे।