Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अमित शाह का साल में पांचवा बिहार दौरा, 5 नवंबर को मुजफ्फरपुर से भरेंगे हुंकार

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 11, 2023
GridArt 20231011 111357283

पटना: जयप्रकाश नारायण की धरती बिहार को साधने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कंधों पर बिहार की जिम्मेदारी है. दोनों नेता लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं. चूंकि बिहार से ही विपक्षी एकता की कवायद शुरू हुई थी. लिहाजा बिहार को भाजपा ने भी प्रतिष्ठा का विषय बनाया हुआ है।

भारतीय जनता पार्टी की नजर बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर है. इसके लिए बीजेपी ने अपने दो बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है. यही कारण है कि एक के बाद एक अमित शाह और जेपी नड्डा बिहार के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम कर रहे हैं. रैलियों के बहाने बिहार में महागठबंधन की सरकार पर जोरदार चोट की जा रह रही है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह प्रवास यात्रा के तहत लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पिछले 6 महीने में बिहार का चार बार दौरा कर चुके हैं और अब पांचवीं बार वह मुजफ्फरपुर पहुंच रहे हैं. प्रवास यात्रा के तहत अमित शाह वैशाली संसदीय क्षेत्र को साधने की कोशिश करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री 5 नवंबर को मुजफ्फरपुर दौरे पर आ रहे हैं।

मुजफ्फरपुर से अमित शाह महागठबंधन के लिए चुनौती पेश करेंगे. मुजफ्फरपुर में एक बड़ी रैली होनी है. रैली के जरिए गृह मंत्री विरोधियों को अपनी ताकत का एहसास कराएंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *