Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अमित शाह का बालाघाट दौरा रद्द, खराब मौसम की वजह से लैंड नहीं हो सका विमान

GridArt 20230622 180513666

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बालाघाट दौरा खराब मौसम की वजह से रद्द हो गया है। बता दें कि शाह को बालाघाट में रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का शुभारंभ करना था। लेकिन खराब मौसम की वजह से उनका विमान बालाघाट में लैंड नहीं कर पाया। जिसके बाद उनका विमान रायपुर लौट गया।

रायपुर से दिल्ली रवाना होंगे

बताया जा रहा है कि अमित शाह अब वापस रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वहीं अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बालाघाट में वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का शुभारंभ करेंगे।

बालाघाट में आज सुबह से ही मौसम ठीक नहीं था। अमित शाह का विमान दुर्ग से बालाघाट के लिए रवाना तो हुआ था। लेकिन विमान अमित शाह का विमान मौसम खराब होने के कारण बालाघाट में लैंड नहीं हो सका। जिसके बाद उनका दौरा निरस्त करने का फैसला लिया गया।

सीएम शिवराज ने दी जानकारी

अमित शाह का बालाघाट दौरा रद्द होने की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है। सीएम ने कहा कि बालाघाट में दोपहर के बाद अचानक बारिश शुरू हुई, जिससे मौसम बिगड़ गया। इसके चलते अमित शाह को बीच में से ही वापस लौटना पड़ा। हालांकि सीएम शिवराज ने कहा कि अमित शाह फिर कभी हमारे बीच आएंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *