पीएम मोदी का रोल कर सकते हैं अमिताभ बच्चन, बायोपिक प्लान कर रहीं प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा, कभी धोखाधड़ी के मामले में हुई थीं गिरफ्तार : रुस्तम और टॉयलेट-एक प्रेम कथा जैसी फिल्में बनाने वाली प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा एक बार फिर से चर्चा में हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रेरणा इन दिनों पीएम मोदी की बायोपिक पर काम कर रही हैं। वो चाहती हैं कि इस फिल्म में मोदी का रोल अमिताभ बच्चन निभाएं।
जूम टीवी को दिए एक इंटरव्यू में प्रेरणा ने कहा कि वो मोदी जी से बड़ा हीरो किसी को नहीं मानती हैं। उन्होंने मोदी को देश का सबसे सक्षम, हैंडसम और डायनेमिक पर्सन बताया। प्रेरणा ने यह भी कहा कि अमिताभ बच्चन, मोदी का रोल प्ले करने के लिए सबसे फिट एक्टर हैं। प्रेरणा बीते एक साल से बॉलीवुड में कमबैक करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने 5 साल पहले अपने बैनर क्री-अर्ज को बंद कर दिया था।
इस इंटरव्यू में प्रेरणा ने कहा, ‘जिस तरह से नरेंद्र मोदी ने पैंडेमिक को हैंडल किया है, वह उन्हें मार्वल के सुपरहीरोज से भी बड़ा बनाता है। इस बायोपिक में मैं उनकी एडमिनिस्ट्रेटिव स्किल्स से लेकर सबकुछ कवर करना चाहती हूं।’वहीं जब प्रेरणा से विवेक ओबेरॉय स्टारर पीएम मोदी बायोपिक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी तक वो फिल्म नहीं देखी है पर मैं यह गारंटी देती हूं कि मेरी बायोपिक मोदी जी के साथ फुल जस्टिस करेगी।’
प्रेरणा ने 2018 में अपने प्रोडक्शन हाउस क्री-अर्ज को छह फिल्में प्रोड्यूस करने के बाद बंद कर दिया था। एक वक्त था जब वो कई तरह की कंट्रोवर्सीज से घिर गई थीं। फाइनेंशियली भी वो बुरी हालत में थीं।2018 में मुंबई पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में प्रेरणा के खिलाफ 176 पेज की चार्जशीट फाइल की थी। उन पर 31 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगा था। दिसंबर 2018 में मुंबई पुलिस ने 31 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में प्रेरणा को गिरफ्तार किया था। एक साल बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया था।