कौन बनेगा करोड़पति में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठकर लगातार 12 सवालों को जवाब देते हुए 12.5 लाख जीतकर मालीघाट के ऑटो चालक पारसमणि ने जिले का मान बढ़ाया है। 46 वर्षीय पारसमणि ने एलएस कॉलेज से मनोविज्ञान में प्रतिष्ठा की है। नौकरी नहीं मिलने पर तीन बेटियों के भरण पोषण के लिए उन्हें ऑटो चलाना पड़ा।
पारसमणि ने बताया कि अमिताभ बच्चन ने मुझसे परिवारिक स्थिति के बारे में जानकारी ली। 2008 से ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से ग्रसित हूं। यह जानकारी उन्हें दी तो उन्होंने मेरे इलाज का कागजात मांगा और उन्होंने इलाज कराने का आश्वासन दिया।
मैं मोबाइल पर कभी रिल नहीं देखता था। केवल जीके जीएस की ही जानकारी प्राप्त करता था। आज मुझे जो सफलता मिली है, उसमें मेरी दृढ़ इच्छाशक्ति है।
पारसमणि से 25 लाख के लिए 13वां सवाल पूछा गया था। इसका आंसर पता नहीं था। इसके बाद वे खेल से अलग हो गए। 25 लाख के सवाल में बिग बी ने उनसे पूछा था कि किस लेखक ने महात्मा गांधी पर किताब लिखी, जो कभी उनसे मिले नहीं थे।
पारसमणि मुंबई से मुजफ्फरपुर लौट आए हैं। दैनिक भास्कर संवाददाता ने पारसमणि से बात की। उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा की ड्राइविंग सीट से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की हॉट सीट तक कैसे पहुंचे। इसकी शुरुआत कहां से हुई थी।
30 साल में नहीं बन पाया घर
पारसमणि ने बताया कि वो सहरसा जिले के रहने वाले हैं, लेकिन मुजफ्फरपुर में रहते हैं। ई-रिक्शा चला कर परिवार चलाते हैं। पिछले 30 साल से घर बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से घर नहीं बना नहीं पा रहे हैं।
घर में उनकी पत्नी और तीन बेटियां हैं। पिछले 3 साल से ई-रिक्शा चला रहे हैं। इससे उन्हें हर दिन 400 से 500 की कमाई होती है। इससे पहले मुजफ्फरपुर के मोतीझील में सीम और मोबाइल फोन रिचार्ज का काम करते थे।