भागलपुर से जल्द चलेगी अमृत भारत ट्रेन : रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू
Amrit Bharat Train : रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा है कि अभी भागलपुर के यात्रियों के लिए वंदे भारत जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस हाई स्पीड ट्रेन दी जा रही है। लेकिन, आने वाले दिनों में साधारण श्रेणी के यात्रियों की सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाएगा। अगले छह माह में देश में 50 और अमृत भारत एक्सप्रेस चलेगी जिसमें एक-दो ट्रेनें भागलपुर रूट पर भी देने की कोशिश होगी। इसके लिए दिल्ली लौटते ही रेलवे बोर्ड में बात करेंगे। रेल राज्यमंत्री ने शनिवार की रात भागलपुर पहुंचने पर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में ये बातें कही।
मंत्री ने कहा कि अमृत भारत ट्रेन यात्रियों के समय को बचाने के लिए आधुनिक ट्रेन के रूप में डिजाइन की गयी है। भागलपुर जितना बड़ा स्टेशन है उसके अनुसार से यह ट्रेन यहां की जरूरतों को पूरा करेगी। इसके साथ-साथ दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों की जनरल बोगी में भीड़ को कम करने की कोशिश होगी। पूरी कोशिश होगी कि यह ट्रेन भागलपुर से चले जिसमें जनरल और स्लीपर श्रेणी के यात्रियों को सुविधा मिलेगी। भागलपुर रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने को लेकर भी अधिकारी से बात करेंगे। रेल राज्यमंत्री ने कहा कि भागलपुर से अमृतसर और माता वैष्णो देवी स्थल कटरा के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा हो, इसके लिए भी पहल करेंगे। देश के हर कोने में लोगों की पहुंच आसान हो, इसपर सरकार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि 2019 में मोदी सरकार ने वंदे भारत लांच किया था। अब तक 108 वंदे भारत चली है और 3 करोड़ से अधिक यात्री इससे यात्रा कर चुके हैं।
भागलपुर में प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने पर अधिकारी से बात करेंगे रेल राज्यमंत्री ने कहा कि भागलपुर जैसे स्टेशन के विकास के लिए रीडेवलपमेंट की योजना पर काम हो रहा है। फिलहाल प्लेटफार्म की लंबाई कम है तो रविवार को इसका निरीक्षण कर अधिकारियों से बात करेंगे, जो आवश्यक होगा वह किया जाएगा।
राहुल गांधी ऐसे बात करेंगे तो कोई सीरियस नहीं लेगा
रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि राहुल गांधी पहली बार विपक्ष के नेता बने हैं। बावजूद उनकी बातों में गंभीरता नहीं है। कभी बजट की बातें करते हैं, कभी सिखों की बातें करते हैं, कभी ओबीसी की बात करते हैं और लोगों को तोड़ने की बात करते हैं। उन्हें कंस्ट्रक्टिव बातें करनी चाहिए, जिम्मेदारी का अहसास होना चाहिए। सिखों के बारे में असुरक्षा की बातें करते हैं। मैं राहुल को चैलेंज करता हूं कि वह बताएं कहां कौन सिख असुरक्षित है। भारत की यह सामाजिक समरसता है कि भागलपुर स्टेशन पर मैं उतरता हूं और नारे लगते हैं- जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल। राहुल अगर ऐसी ही बातें करेंगे तो उन्हें कोई सीरियस नहीं लेगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.