भागलपुर के मायागंज अस्पताल में खुलेगा अमृत फार्मेसी का आउटलेट
भागलपुर। मायागंज अस्पताल में जल्द ही मरीजों को महंगी दवा बेहद सस्ती दर पर मिलने लगेगा। इसको लेकर अस्पताल परिसर में अमृत फॉर्मेसी का आउटलेट शुरू किया जाएगा। अमृत फॉर्मेसी केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है, जिसके तहत अस्पतालों में मरीजों को किफायती दर पर ब्रांडेड कंपनी की दवा मिलनी है।
यहां पर अमृत फार्मेसी का आउटलेट खोलने का करार सरकार ने एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड के साथ किया है। बुधवार को कंपनी के रीजनल मैनेजर, अस्पताल अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा व हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने पूर्वाह्न करीब 11 बजे इमरजेंसी के बगल (ट्रामा वार्ड के सामने) वाली जमीन का चयन किया। अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि कंपनी को आउटलेट खोलने के लिए 600 वर्ग फीट जमीन दे दी गई है।
मरीजों को सस्ती मिलेंगी ब्रांडेड दवाएं व उपकरण
अमृत फॉर्मेसी के आउटलेट पर हर बीमारी की दवा उपलब्ध होगी। शुरुआती दिनों में यहां पर 250 तरह की ब्रांडेड कंपनी की दवा उपलब्ध रहेगी। यहां पर ब्रांडेड दवाएं 15 से 60 फीसदी तक की छूट के साथ मरीजों को मिलेगी। इनमें किडनी, हार्ट, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाएं भी शामिल हैं। आगे चलकर 1500 से 3000 तरह की दवाएं मिलेंगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.