सारण में चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल

GridArt 20230608 142548754GridArt 20230608 142548754

बिहार में सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र मे अक्टूबर माह में चोरी गई मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने गुरुवार को बताया कि परसा पोझी गांव निवासी जमीर साई ने 23 अक्टूबर को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि उनकी मोटरसाइकिल बाजार से चोरी हो गई है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना के आधार पर परसा शंकर डीह गांव निवासी सन्नी कुमार के घर पर छापेमारी कर उक्त मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सन्नी कुमार को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

whatsapp