Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नूंह में नफरत का माहौल बनाया गया, मणिपुर में महिलाओं की अस्मत लूटी गई: ओवैसी

ByKumar Aditya

अगस्त 10, 2023
GridArt 20230810 140816172 scaled

केंद्र की मौजूदा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का आज आखिरी दिन है। आज शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी चर्चा का जवाब देंगे और उसके बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। इससे पहले दो दिन 8 और 9 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस हुई। बहस की शुरुआत कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने की थी। कल राहुल गांधी ने मणिपुर के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि मणिपुर को दो हिस्सों में बांट दिया गया है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में मणिपुर की पूरी तस्वीर साफ तौर पर रखी और कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

ओवैसी ने नूंह, मणिपुर, चीन का मुद्दा उठाया

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान लोकसभा में नूंह, मणिपुर और चीन का मुद्दा उठाते हुए मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि नूंह में निर्दोषों के घरों पर बुलडोजर चलाए गए। मणिपुर में महिलाओं की अस्मत लूटी गई। देश में नफरत का माहौल है। उधर चीन हमारी सीमा पर बैठा हुआ है।

अधीर रंजन चौधरी के भाषण के दौरान सदन में मौजूद रहेंगे पीएम मोदी

बीजेपी का कहना है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी का भाषण सुनने के लिए प्रधानमंत्री सदन में मौजूद रहेंगे। यह पीएम मोदी का विपक्ष के नेता जैसे पद के प्रति सम्मान है।

विपक्षी सांसदों ने लोकसभा से किया वॉकआउट

लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया । निर्मला सीतारमण के वक्तव्य के दौरान कांग्रेस, NCP और डीएमके सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *