आम बजट 2025 के जरिए केंद्र सरकार ने बिहार को साधने की कोशिश की है। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राह को आसान करने के लिए बजट में बिहार के लिए सात बड़ी घोषणाएं की गई हैं। इन घोषणाओं के जरिए राज्य के अलग-अलग इलाकों को साधने की कोशिश की गई है।
बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पटना एयरपोर्ट और आईआईटी के विस्तार की घोषणा कर बिहार के मगध क्षेत्र को साधने की कोशिश की है तो वहीं मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान कर मिथिलांचल को साधा है। वहीं कोसी केनाल से माध्यम से सीमांचल तो बिहटा के जरिए शाहाबाद को लुभाने की कोशिश हुई है। केंद्र सरकार की इन घोषणाओं को इस साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
बिहार में लंबे समय से विशेष राज्य के दर्जा की मांग उठ रही है। विपक्षी दल इसे मुद्दा बनाकर सरकार को घेर रहे हैं। विपक्ष का कहना है कि नीतीश कुमार जब विपक्ष में थे तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की बात कहते थे लेकिन अब जब सरकार में हैं तो उन्होंने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली है। इसी बीच केंद्र सरकार ने बिहार के लिए सात बड़ी घोषणाएं कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी राह को आसान बनाने की कोशिश की है।
आम बजट 2025 में मिथिलांचल से सीमांचल तक के लिए सात बड़ी घोषणाएं की गई हैं। वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए बिहार में मखाना बोर्ड का गठन, आईआईटी पटना का विस्तार, बिहार में नेशनल फूड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट खोलने का एलान, वेस्टर्न कोसी कैनाल के लिए अलग से बजट की घोषणा, बिहटा एयरपोर्ट का विस्तार, पटना एयरपोर्ट का विस्तार और बिहार में तीन नए ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की गई है।