नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर संविधान की भावना को बदलने और उसे पुन लिखने के प्रयास का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों ने अनुच्छेद-356 का बार-बार दुरुपयोग कर राज्य सरकारों को बर्खास्त किया। यही कारण है कि आज एक देश एक चुनाव विधेयक लाना पड़ा है।
संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर राज्यसभा में हो रही चर्चा के दूसरे दिन मंगलवार को जेपी नड्डा ने बहस को आगे बढ़ाया। नड्डा ने कहा, आज आप ‘एक देश, एक चुनाव’ के विरोध में खड़े हो रहे हैं। आपके कारण ही इसे लाना पड़ रहा है। 1952 से 1967 तक देश में एक साथ ही चुनाव होते थे। आपने (कांग्रेस) अनुच्छेद 356 के इस्तेमाल से राज्यों की चुनी हुई सरकारों को बार-बार गिराया। कांग्रेस की सरकारों ने अनुच्छेद 356 का 90 बार इस्तेमाल किया।