छापेमारी करने पहुंचे CO को ट्रैक्टर से रौंदने की कोशिश, बाल-बाल बची जान

Balu Ghat Sand Mafia

बिहार में एक तरफ जहां शराब माफिया पुलिसकर्मियों को निशाना बना रहे हैं तो दूसरी तरफ बालू माफिया के हौसले भी लगातार बुलंद होते जा रहे हैं।बेखौफ बालू माफिया सरकारी अधिकारियों की जान लेने की कोशिश कर रहे हैं। पश्चिमी चंपारण के मधुबनी स्थित देवीपुर में शुक्रवार को छापेमारी करने पहुंचे सीओ को बालू माफिया के लोगों ने ट्रैक्टर से रौंदने की कोशिश की हालांकि सीओ की जान जाते-जाते बची।

जानकारी के मुताबिक, अवैध बालू खनन की सूचना मिलने के बाद सीओ नंदलाल राम छापेमारी करने के लिए देवीपुर गांव के पास पहुंचे थे। अवैध बालू लदे ट्रैक्टर का छापेमारी दल ने पीछा किया। जिसके बाद ट्रैक्टर के ड्राइवर ने सीओ की गाड़ी में ठोकर मारने की कोशिश की। जिसके बाद सीओ और अंचल गार्ड ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। घटनास्थल पर डायल 112 की पुलिस टीम के पहुंचते ही ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया।

सीओ के बयान पर बालू माफिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेने की बात कही है। उधर, अवैध बालू मंडी में भी शुक्रवार की सुबह जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी की थी। इस दौरान दो दर्जन से अधिक बालू माफिया ने प्रशासन की टीम पर हमला बोल दिया और पुलिसकर्मियों से हाथापाई कर जब्त अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ा ले गए थे।

Recent Posts