चंदौली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछिया गांव के पास, बीती रात एक ऑटो में अचानक आग लग गई। यह ऑटो मुगलसराय से चंदौली की ओर जा रही थी, तभी इसमें आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई। अंदर बैठे यात्री तुरंत कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। देखते ही देखते आग ने ऑटो को पूरी तरह घेर लिया, और सड़क पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। तुरंत सूचना पाकर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार, घटना नेशनल हाईवे 19 पर घटी, जहां ऑटो से अचानक धुआं निकलने लगा। चालक को कुछ गड़बड़ी का आभास हुआ, लेकिन तब तक आग ने ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया था। यात्री बिना समय गंवाए कूदकर बाहर निकल आए, जिससे उनकी जान बच पाई। इस दौरान, हाईवे पर वाहनों की आवाजाही भी ठप हो गई और चारों तरफ जाम लग गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची। जब तक आग बुझाई गई, ऑटो पूरी तरह जल चुका था। ऑटो चालक हीरालाल, जो मुगलसराय के निवासी हैं, ने बताया कि वह अपने यात्रियों को लेकर चंदौली जा रहे थे। अचानक ऑटो से धुआं उठने लगा और आग लग गई। यात्रियों को जल्दी से बाहर निकाला गया, जिससे किसी की जान नहीं गई। यह ऑटो उनकी पत्नी के नाम पर खरीदी गई थी और उनके परिवार के लिए रोजी-रोटी का एकमात्र साधन था। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।