Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

यात्रियों से भरी ई-रिक्शा नहर में गिरी, बाल-बाल बचे एक ही परिवार के पांच लोग

ByLuv Kush

सितम्बर 21, 2024
IMG 4397 jpeg

मोतिहारी में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब यात्रियों से भरी ई-रिक्शा नहर में जा गिरी। हादसे के वक्त ई-रिक्शा में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे। ई-रिक्शा के साथ सभी लोग नहर में गिर गए हालांकि वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाई और सभी को डूबने से बचा लिया। घटना नोनियडीह साइफन के पास की है।

इस हादसे में ईं-रिक्शा पर सवार पांच में से दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि चालक काफी तेज गति में ई रिक्शा चला रहा था और ई रिक्शा चलाने के दौरान वह मोबाइल पर रील देख रहा था, जिस कारण यह घटना घटित हुई। ई रिक्शा पर सवार एक ही परिवार के पांच लोग पानी में डूबने लगे। लोगों को डूबता देख मौके पर मौजूद लोगों ने नहर में छलांग लगाकर सभी की जान बचाई।

इस घटना में दो लड़की बुरी तरह घायल हो गई हैं। जिनका इलाज एसआरपी हॉस्पिटल में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शा को नहर से बाहर निकाला और ड्राइवर को अपने साथ ले गई। परिवार के सभी लोग नेपाल के पोखरा से लौट रहे थे। रक्सौल पहुच कर अपने गांव गम्हरिया कला ई रिक्शा से जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।