BiharPolitics

बिहार के एक निर्दलीय MLC ने NDA के लिए तीन लोकसभा सीटों पर कर दिया बड़ा खेला! नहीं तो हो जाता बेड़ा गर्क! गजब हो गया..

Google news

लोकसभा चुनाव के बाद आज मतों की गिनती जारी है। कई सीटों पर जहाँ उम्मीदवारों की जीत हो चुकी है। वही कई सीटों पर फिलहाल मतगणना चल रही है। बिहार की बात करें तो यहाँ एनडीए गठबंधन ने एक बार फिर अपना दबदबा साबित किया है। भाजपा और जदयू ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया और करीब 30 सीटों पर जीत हासिल कर लिया है। हालाँकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। इस जीत के पीछे प्रधानमन्त्री मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कड़ी मेहनत शामिल है। जिन्होंने कई सभाएं कर आम लोगों के बीच अपनी बात रखने की कोशिश की। लेकिन एनडीए की इस जीत के लिए एक निर्दलीय एमएलसी ने जिस तरह से कड़ी मेहनत की। उसकी हर जगह जमकर सराहना हो रही है।

जी हां, हम बात कर रहे हैं सारण स्थानीय निकाय कोटे से विधान पार्षद बने सच्चिदानंद राय की। सच्चिदानंद राय ने सारण, गोपालगंज, सिवान और महाराजगंज में आम लोगों को एनडीए के पक्ष में गोलबंद करने में जुटे रहे। इसका परिणाम यह रहा की सारण में भाजपा के राजीव प्रताप रूडी, गोपालगंज में जदयू प्रत्याशी डॉ.आलोक कुमार सुमन, सिवान में जदयू प्रत्याशी विजयालक्ष्मी देवी और महाराजगंज में भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जीत हासिल की।

बिहार की 30 सीटों पर एनडीए की जीत के बाद एमएलसी सच्चिदानंद राय ने कहा हालाँकि फिलहाल वे निर्दलीय विधान पार्षद हैं। लेकिन बीजेपी के एक कार्यकर्ता के तौर पर पहले काम कर चुके हैं। पुराने सम्बन्धों के आधार पर चुनाव के ऐलान के बाद बीजेपी के प्रदेश स्तर के शीर्ष नेतृत्व ने उनसे संपर्क किया और सारण प्रमंडल के एनडीए प्रत्याशियों की जीत के लिए सहयोग माँगा।
सच्चिदानंद राय ने कहा की चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों की जीत के लिए केन्द्रीय नेतृत्व की ओर से भी सहयोग के लिए कहा गया। जिसके बाद मैं बिना शर्त उम्मीदवारों की जीत के लिए मदद करने को तैयार हो गया। उन्होंने कहा की नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमन्त्री बनाने के लिए कड़ी मेहनत शुरू की। यहाँ तक की महाराजगंज में पीएम मोदी की जनसभा में मंच से लोगों को एनडीए को वोट देने का आह्वान किया। इसका आज परिणाम सामने हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण