भागलपुर। गोराडीह प्रखंड में अंतर राज्यीय बस अड्डा का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर दौरे के दौरान इसका उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर जिला जिला प्रशासन की ओर से तैयारी तेज कर दी गई है।
मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना है शिलान्यास
जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने रविवार को अंतरराज्यीय बस अड्डा के लिए गोराडीह प्रखंड में दो स्थलों का निरीक्षण किया गया। पहले सचदेवा इंटरनेशनल स्कूल के समीप और दूसरा बाईपास के समीप निरीक्षण किया गया। संयुक्त निदेशक जनसंपर्क की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस अंतरराज्यीय बस अड्डा का शिलान्यास किया जाना है।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त भागलपुर प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता गरिमा लोहिया, अनुमंडल पदाधिकारी सदर धनंजय कुमार एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।