बिहार के औरंगाबाद से एक दर्दनाक खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के तमोली गांव में बिजली करेंट लगने से एक 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी। मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी विनोद राम के रूप में हुई है। यह घटना सोमवार की सुबह की है। यहां बुजुर्ग बधार में अचेत होकर पड़े हुए थे। आनन-फानन में बुजुर्ग को लेकर उनके परिजन अस्पताल पहुंचे जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। प्रशासन से मुआवजे की मांग की जा रही है।
जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा रहे परिजनों ने बताया कि विनोद राम सोमवार की सुबह अपने घर से बधार तरफ शौच करने गए हुए थे। बधार में पहले से ही तार टूटकर गिरा हुआ था, जिसे यह देख नही सके। अचानक टूटकर गिरे हुए तार की चपेट में आने से अचेत हो गए और क्षण भर में ही उनकी मौत हो गयी। जब स्थानीय लोगों की नजर विनोद राम पर अचेत अवस्था मे पड़ी तो शोरगुल मचाया।
शोरगुल की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना पर बदहवास परिजन मौके पर पहुंचे। हालांकि परिजनों को विश्वास नही हुआ तो परिजन विनोद राम को जिंदा समझकर जम्होर थाना ले गए। इसके बाद पुलिस ने सदर अस्पताल भिजवाया, जहां के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया।
इधर, जम्होर थाना के पुलिस अपर निरीक्षक नीतू कुमारी ने बताया कि तमोली गांव में बिजली करेंट से एक वृद्ध की मौत हुई है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद परिजनों में शोक का गांव में मातम का माहौल है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है।