बिहार में सारण जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां सड़क पर टहल रहे वृद्ध व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के गौरा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि सिसवा रसूलपुर गांव निवासी दशरथ साह (70) बुधवार को रात में खाना खाने के बाद अपने घर के समीप मुख्य सड़क पर टहल रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में वे घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि घायलावस्था में परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जा रहे थे। इसी दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक जब्त करने के साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।