भरगामा (अररिया)। सिमरबनी गांव में मंगलवार की रात लगभग 11 बजे पड़ोसी का झगड़ा छुड़ाने गए एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई । मृतक सिमरबनी वार्ड संख्या तीन का 55 वर्षीय मिश्री ऋषिदेव था।
पीड़ित परिजनों के अनुसार पड़ोसी के बीच झगड़ा व गाली गलौज की आवाज सुनकर खाना खाकर सोने जा रहे मिश्री ऋषिदेव झगड़ा शांत करने पहुंचे। इस पर झगड़ा कर रहे युवक से उनकी नोक झोक हो गई। युवक ने आक्रोश में लाठी से उनके सिर पर लगातार वार कर उनकी हत्या कर दी। मृतक मिश्री ऋषिदेव को दो पुत्र व तीन पुत्रियां है। वह मेहनत मजदूरी कर अपना जीविका चलाता था।