पटना:22.10.2024-पटना सीमा शुल्क प्रक्षेत्र तथा पटना सीमा शुल्क आयुक्तालय में भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय प्राधिकृत आर्थिक संचालक “एइओ” जागरूकता की दिशा में एक आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय राजस्व भवन के सभागार में मंगलवार ( 22.10.2024) को किया गया।
यह कार्यक्रम अन्तर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क निदेशालय, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीमा शुल्कप् प्रक्षेत्र पटना के प्रधान मुख्य आयुक्त अजय सक्सेना के द्वारा की गई।
कार्यक्रम में एन के जैन, प्रधान आयुक्त, अन्तर्राष्ट्रीय सीमाशुल्कनिदेशालय, नई दिल्ली, डॉ यशोवर्धन पाठक, आयुक्त सीमा शुल्क पटना तथा रणजीत कुमार आयुक्त सीमा शुल्क लखनऊ के साथ विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित हुएl
सीमा शुल्क पटना के आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक ने स्वागत संबोधन में कहा कि विगत दिनों में भारत नेपाल व्यापार ख़ासकर एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) रक्सौल एवं जोगवनी से होने वाले आयात एवं निर्यात के टाइम रिलीज़ स्टडी में काफी सुधार हुआ हैl इसके लिए उन्होंने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया साथ ही साथ प्राधिकृतआर्थिक संचालक के तहत पंजीकृत होने के लिए आयातक, निर्यातक, लॉजिस्टिक प्रदाता, कस्टम ब्रोकर को सुझाव दिया।
इस आउटरीच कार्यक्रम के लिए एनके जैन, प्रधान आयुक्त के नेतृत्व में अन्तर्राष्ट्रीय सीमाशुल्क निदेशालय की एक टीम दिल्ली से पटना आई थी जिसने इस सम्बन्ध में एक प्रस्तुति दी।
प्राधिकृत आर्थिक संचालक कार्यक्रम भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके अन्तर्गत आयातक, निर्यातक, लॉजिस्टिक प्रदाता, कस्टम ब्रोकर इत्यादि पात्रता शर्तों एवं मानदंडों को पूरा करके एइओ का दर्जा हासिल कर सकते हैं जिसके मिलने के बाद उन्हें सीमा शुल्क विभाग द्वारा आयात-निर्यात के कार्य के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बहुत सारी छूट एवं सुविधाएँ मिलने लगती हैं ।
कार्यक्रम में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से इसके बारें में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही साथ आयातक,निर्यातक, लॉजिस्टिक प्रदाता, कस्टम ब्रोकर के द्वारा प्राधिकृत आर्थिकसंचालक से सम्बंधित पूछे गए सभी प्रश्नों के बारें में विस्तृत जानकारी दी गयी।
इस कार्यक्रम में बिहार एवं झारखण्ड में अवस्थित/कार्यरतआयत-निर्यात एवं सीमा शुल्क के कार्यों से सम्बंधित विभिन्न संगठनों केप्रतिनिधियों, कस्टम्स ब्रोकरों तथा विभिन्न ट्रेड संगठनों के प्रमुखों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में बिहार इड्यूस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष केपी एस केशरी और बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्श एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष सुभाष कुमार पटवारी भी सम्मिलित हुए।