वित्त विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे आनंद किशोर
राज्य सरकार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को वित्त विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। उन्हें नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव, पटना मेट्रो रेल निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए नगर विकास एवं आवास विभाग का सचिव बनाया गया है।
2004 बैच के आईएएस अभय कुमार सिंह को सूचना एवं प्रावैधिकी के सचिव, बिहार राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड-बेल्ट्रॉन के प्रबंध निदेशक और पटना मेट्रो रेल निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक वित्त विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए ग्रामीण विकास विभाग का सचिव (अतिरिक्त प्रभार पर्यटन विभाग का सचिव) बनाया गया है।
वित्त विभाग के सचिव (व्यय) दीपक आनंद को श्रम संसाधन विभाग के सचिव, बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष, नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक निलेश रामचंद्र देवरे (अतिरिक्त प्रभार ब्रेडा का प्रबंध निदेशक) को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव बी.राजेन्दर को श्रम संसाधन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.