आनंद मोहन ने चिराग से पूछा सवाल, इमामगंज चुनाव-प्रचार के लिए क्यों नहीं गये?

GridArt 20240821 123432504GridArt 20240821 123432504

बिहार पीपुल्स पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद और जेडीयू सांसद लवली आनंद के पति आनंद मोहन ने विधानसभा उपचुनाव नतीजों की चर्चा की। इस दौरान लोजपा रामविलास के सुप्रीमो चिराग पासवान पर जमकर हमला बोला।

समस्तीपुर में आनन्द मोहन फैन्स क्लब के अध्यक्ष ठाकुर उदय शंकर के आवास पर अपने समर्थकों के साथ बैठक की। उसके बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत की। इस दौरान आनन्द मोहन ने चिराग पासवान को आड़े हाथों लेते हुए हुए कहा कि चिराग पासवान खुद को पासवान समाज का नेता कहते है लेकिन इमामगंज सीट से जनसुराज के टिकट पर एक पासवान समाज का लड़का 37 हजार वोट कैसे ले आता है?

उनको स्पष्ट करना चाहिए कि एनडीए में रहते हुए वे इमामगंज क्यों नहीं गए? चिराग पासवान को इसका जबाब देना चाहिए। उपचुनाव नतीजों से उत्साहित आनन्द मोहन ने कहा कि यह तो अभी ट्रेलर है पूरी फिल्म तो 2025 में दिखेगी। जब महागठबंधन का बिहार से पूरी तरह सफाया हो जाएगा और बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। सेमिफाइनल जीतें है अब फाईनल जीतेंगे।

 

whatsapp