आनंद मोहन ने BJP को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा – देश की संपत्ति को बेचने में लगी है केंद्र सरकार
कैमूर: पूर्व सासंद आनंद मोहन जेल से बाहर आने के बाद लगातार राजनीति में सक्रीय हैं. बीजेपी पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. कैमूर पहुंचे आनंद मोहन ने एक बार फिर बीजेपी को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को केवल देश को बेचने में लगी हुई है. पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा कोई पीएम का चेहरा नहीं है तो ये बीजेपी की बहुत बड़ी गलतफमी है क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनसे भी बड़ी चीज है. जिसको बीजेपी भी समझ रही है. वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि जब से मैं बाहर आया हूँ स्वर्ण वोट मेरे साथ है. जिसे देख बीजेपी घबरा चुकी है।
वहीं, आनंद मोहन ने मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केवल फोन कर उन्होंने तो रूस और यूक्रेन के बीच का युद्ध खत्म कर दिया था. ऐसे में अपने देश में फिर क्या हो गया पिछले तीन महीनों से मणिपुर जल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री और गृह मंत्री वहां गए तक नहीं, 1100 से ज्यादा बच्चियों की आबरू को लूट लिया गया, अपने ही देश में लोग शरणार्थी का जीवन जीने को मजबूर हैं।
पूर्व सांसद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया बन जाने से महागठबंधन और भी मजबूत हो गई है. देश के सात सीटों पर उपचुनाव हुए जिसका नतीजा सबके सामने हैं. केवल तीन सीट पर इन्हें जीत मिली वो भी बेहद ही कम सीट के अंतर से तो अब ये जनता भी जानती है कि कौन सच्चा है. वहीं, इंडिया नाम बदलने को लेकर भी हमला करते हुए कहा कि पहले तो इन्हें कोई दिक्क्त नहीं थी. खुद मेक इन इंडिया कहते थे, लेकिन अब इन्हें दिक्कत हो रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.