शिवहरः पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बागमती नदी में डूबने से 4 बच्चों की मौत मामले में परिजनों से मिले. इस दौरान उन्होंने परिजनों को 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद की. उन्होंने परिजनों से मिलकर 4 लाख रुपए की मदद की. बिहार के शिवहर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत रिगा विधानसभा के सुप्पी प्रखंड के अख्ता गांव में दुखद घटना घटित हुई थी।
शिवहर में डूबने से मौतः रीगा विधानसभा के सुप्पी प्रखंड के अख्ता गांव में पिछले सप्ताह 11 जून को बागमती नदी में 4 बच्चे लापता हो गए थे. पहले 3 का शव बरामद किया था लेकिन एक का लापता था. काफी खोजबीन के बाद चारों का शव बरामद किया गया. इस घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर हाल खराब थी।
चार-चार लाख का चेक दियाः शिवहर लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद लवली आनंद व पूर्व सांसद आनंद मोहन शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस घटना से निःशब्द हूं. इस घटना से भगवान उनके मृत आत्मा को शांति दें. आनंद मोहन ने बागमती नदी में डूबने से 4 मृत बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख का चेक दिया।
“मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना किए. सबका साथ, सबके लिए काम, शिवहर संसदीय क्षेत्र के हर सुख और दुख का साथी बनूगां. सभी लोगों के साथ खड़ा उतरने का भरपूर प्रयास जारी रहेगा.” -आनंद मोहन, पूर्व सांसद
इनकी हुई थी मौतः 11 जून की घटना में सुप्पी थाना क्षेत्र के अख्ता गांव निवासी स्वर्गीय जामीन खान के 11 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शाहनवाज खान, मोहम्मद जुनैद के 10 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद महमूद के पुत्र मोहम्मद दिलशाद और स्वर्गीय नूर मोहम्मद मंसूरी का 13 वर्षीय पुत्र सहमद मंसूरी की मौत हो गयी थी।