चार चक्का गाड़ी खरीदने टाटा शो रूम पहुंचे आनंद मोहन, जेल से बाहर आने के बाद पहली बार लिया गाड़ी

GridArt 20231212 161042731

पापा की नई गाड़ी ! Congratulations papa, Jail से निकलने के बाद पापा के नाम पर पहली गाड़ी है ताकी वे लगातार आप सबसे रुबरू होते रहें : बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन आज पहली बार जेल से बाहर निकलने के बाद चार चक्का गाड़ी खरीदने के लिए टाटा शोरूम पहुंचे. यहां उन्होंने अपने दोनों बेटे की मौजूदगी में अपने लिए गाड़ी पसंद किया. सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए चेतन आनंद ने फोटो जारी किया है और कहा है की पहली बार पापा जेल से बाहर निकलन के बाद अपने लिए खरीद रहे हैं. चेतन आनंद ने यह भी बताया है कि पापा लगातार लोगों से मिल रहे हैं और मिलने का क्रम बना रहे सही समय पर अपने समर्थकों से रूबरू हो सके इसलिए इस गाड़ी की खरीदारी हो रही है।

बताते चले कि अगले साल लोकसभा का चुनाव होना है और आनंद मोहन लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. उन्होंने गांधी मैदान में एक बहुत बड़ी रैली करने का भी ऐलान किया है. कयास लगाया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले हुए ऑफीशियली जदयू ज्वाइन कर सकते हैं और लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमा सकते हैं. हालांकि उनका बेटा चेतन आनंद राजद के टिकट पर शिवहर से विधायक है।

खुद आनंद मोहन कई बार कह चुके हैं कि उनकी पत्नी और बड़ा बेटा आरजेडी का नेता है. उनका आरजेडी से कोई लेना-देना नहीं है इसीलिए वह स्वतंत्र रूप से इन दिनों क्षेत्र में जनसंपर्क चला रहे हैं।

 

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.