बाहुबली आनंद मोहन पर शुक्रवार को सुप्रीम सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी.कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया की याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी. सुप्रीम कोर्ट ने जी कृष्णैया की पत्नी उमा को विशेष निर्देश दिया है. साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा है कि आनंद मोहन पर किसी गैर-विधिक दिन सुनवाई की जाएगी।
न्यायमूर्ति सूर्यकांत और दीपांकर की पीठ ने मामले पर सुनवाई की तारीख 26 सितंबर तय की है. उन्होंने कहा कि हम इस मामले को सितंबर में किसी भी गैर विधिक दिन उठाएंगे. बता दें कि न्यायमूर्ति कांत 5-न्यायाधीशों की संविधान पीठ का हिस्सा हैं, जो सोमवार और शुक्रवार को छोड़कर, 2 अगस्त से लगातार अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई कर रही है।
सरकार का पक्ष सुनने के बाद न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता ने कहा कि”क्या इन सभी 97 लोगों पर एक लोक सेवक की हत्या का आरोप लगाया गया था? उनका मामला यह है कि आनंद मोहन को रिहा करने के लिए नीति बदल दी गई.” जवाब में रंजीत कुमार ने कहा कि “उन दोषियों को वर्गीकृत करते हुए एक विस्तृत प्रतिक्रिया दाखिल करेंगे, जिन्हें उनके क्राइम के आधार पर छूट दी गई है.”