Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कांग्रेस को आनंद मोहन की चेतावनी, कहा- नीतीश कुमार को इग्नोर कर आगे का रास्ता तय नहीं किया जा सकता

BySumit ZaaDav

नवम्बर 7, 2023
GridArt 20231107 211906982

सहरसा: पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने सीपीआई की रैली में विपक्षी एकता को लेकर कांग्रेस की उदासीनता पर चिंता जताई थी. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को इंडिया गठबंधन में अभी रुचि नहीं है, वह 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में व्यस्त है. अब उनके पुराने साथी और पूर्व सांसद आनंद मोहन ने भी माना है कि हाल के दिनों में विपक्षी एकता की मुहिम थम सी गई है. उन्होंने कहा कि ये सही बात है कि कांग्रेस राज्यों के चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन में दिलचस्पी नहीं ले रही है।

आनंद मोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले एक साल में देश भर में घूम-घूमकर विपक्षी एकता को गति दी है. उनकी वजह से इंडिया गठबंधन बना और तमाम विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर एक मंच पर आए हैं लेकिन सीएम ने विपक्षी एकता की मुहिम को जो ताकत दी थी, उसकी गति में अभी ठहराव आ गया है. पूर्व सांसद ने कहा कि मैं मानता हूं कि गठबंधन की एकता बनाए रखना सबसे बड़े विपक्षी दल की जिम्मेदारी थी लेकिन अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो इसके लिए कांग्रेस दोषी है।

आनंद मोहन ने कहा की चिंता की बात ये है कि नीतीश कुमार जी ने जो गति दी थी विपक्षी गठबंधन की मुहिम को देशभर में. वह थम सी गई है. इसकी वजह पता नहीं लेकिन जिम्मेवारी अपोजिशन की सबसे बड़ी पार्टी की थी. अगर वह 5 राज्यों के चुनाव के नतीजे का इंतजार कर रही है तो वह ठीक नहीं. मैं कह सकता हूं कि जिस व्यक्ति ने विपक्षी एकता को इंडिया गठबंधन तक लाया, उसको इग्नोर कर के आगे का रास्ता नहीं तय किया जा सकता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *