आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपनी मांगों को लेकर किया भिक्षाटन,मानव श्रृंखला बनाकर सरकार के विरोध में किया प्रदर्शन
भागलपुर बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ भागलपुर इकाई के सभी सेविकाओं द्वारा आज अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय भिक्षाटन करते हुए मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया, सभी सेविकाएं 9 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है वही प्रदर्शनकारी सभी सेविकाओं का कहना है अभी तक सरकार इस पर कोई निर्णय नहीं ली है, दुर्गा पूजा के बाद अब दीपावली और छठ पर्व आने वाला है हमलोगों की बातों को सरकार अनसुना कर रही है यह कहीं से सही नहीं है, हमलोग पोलियो उन्मूलन हो या फिर कोरोना समय में जब लोग घरों में बंद रहते थे उसे समय भी सामने आकर काम कर रहे थे बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे थे परंतु हम लोगों पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है हमें राज्य कर्मी का दर्जा चाहिए, 6000 के बदले ₹10000 वेतन चाहिए अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम सभी आंगनबाड़ी सेविका 2024 के चुनाव में जवाब देंगे और सरकार को गाड़ी से उखाड़ फेंकेंगे वहीं प्रदर्शनकारी सेविकाओं ने कहा कि अगर हमलोगों की बातें नहीं मानी गई तो यह आंदोलन और तेज होगा ,चक्का जाम होगा आत्मदाह तक करना पड़ेगा तो कर दूंगी क्योंकि हम लोगों की मानसिक स्थिति बिहार सरकार ने बिल्कुल खराब कर दी है।