शादी तय नहीं किये जाने से नाराज एक कलयुगी पुत्र ने बुजुर्ग मां पर किया ताबड़तोड़ वार

Fight 1 jpg

अंबेडकर नगर के जहांगीरगंज में स्थानीय थाना क्षेत्र के मखदूमपुर गांव में शादी नहीं तय किये जाने से नाराज एक कलयुगी पुत्र ने अपनी वृद्ध मां को फरसे से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मां को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर हालत गम्भीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर कार्रवाई करने में जुटी हुई है। बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के मखदूमपुर गांव में रूपचंद (26) पुत्र स्वर्गीय बंशराज ने मामूली कहासुनी के बाद अपनी मां फूलमती (60) पर फरसे से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया।

फरसे के प्रहार से वृद्ध मां के चेहरे का अधिकांश हिस्सा क्षत विक्षत हो गया। गुहार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कलयुगी बेटे से किसी तरह मां को छुड़ाया तथा मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुत्र को मौके पर पकड़ लिया।

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल वृद्ध मां को गंभीरावस्था में सीएचसी जहांगीरगंज में भर्ती कराया, जहां पर नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से भी उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है, जहां पर उसका इलाज जारी है। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।

शादी न होने से परेशान था रूपचंद

जहांगीरगंज में फरसे से ताबड़तोड़ प्रहार कर अपनी वृद्ध मां को बुरी तरह घायल करने वाले पुत्र के सिर पर खून सवार था। फरसे से वार करते समय वह अपनी मां को जान से मार देने पर आमादा था। बताया जाता है कि लगभग 26 वर्षीय रूपचन्द पांच भाई बहन हैं। तीन बहनों और एक भाई की शादी हो चुकी है। रूपचन्द की शादी अभी नहीं हो पाई है।

कहा जा रहा है कि गांव में लोग उसकी शादी न होने पर मजा लेते थे, जिससे वह अपसेट था और आये दिन मां से विवाह के लिए विवाद करता रहता था। मंगलवार की सुबह उसकी मां के साथ शादी के विषय पर बहस हुई और उसके बाद रूपचंद ने आक्रोश में मां के ऊपर फरसे से जानलेवा हमला कर दिया। बेटे के खौफनाक निर्णय से किसी तरह मां की जान बच सकी। घटना से पूरा परिवार और गांव स्तब्ध है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts