विधानसभा से गुस्से में निकले विजय सिन्हा, राज्यपाल के पास जा रहे नीतीश-तेजस्वी की शिकायत करने, खूब बोल रहे…

GridArt 20230714 170622010

पटना: विधानसभा के मानसून सत्र का आज शुक्रवार को अंतिम दिन था।गुरुवार को पटना में बीजेपी के विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज के विरोधमें आज बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष के लोग वेल में पहुंचकर अध्यक्ष के सामने नारेबाजी करने लगे। लगातार हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई। वहीं बीजेपी सांसद और विधायक पर हुए लाठीचार्ज को लेकर बीजेपी नेता राजभवन मार्च रहे है। राज्यपाल से मिलने पहुंचे बीजेपी सिन्हा ने सीएम नीतीश पर जमकर तंज कसा है।

इस राजभवन मार्च को लेकर विधानसभा के नेता विपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश और तेजस्वी पर आरोप लगाते हुए कहा कि – बिहार में हमारे कार्यकर्ता पर जो बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज किया गया है उसको लेकर आज हम लोग का राजवभन आए हैं और राज्यपाल से मिलकर उनको सभी मामले की जानकारी देंगे। चार्जशीटेड भ्रष्टाचारी उपमुख्यमंत्री को बचाने के लिए सीएम नीतीश कुमार आज कुछ भी करने को तैयार हैं। आज बिहार में अराजकता का माहौल है।

सीएम नीतीश कुमार के कन्नी काटने को लेकर विजय सिन्हा ने कहा कि – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गद्दी के लिए भ्रष्टाचारियों से भी समझौता कर धृतराष्ट्र बन चुके हैं। लेकिन उनको मालूम होना चाहिए कि धृतराष्ट्र जब-जब सत्ता के लिए समझौता करता है तो महाभारत होता है। ऐसे में अब बिहार में हमारी जनता के बीच महाभारत होगी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Related Post
Recent Posts