घरवालों से गुस्सा होकर ट्रेन से मुजफ्फरपुर पहुंची दिल्ली की किशोरी, चेकिंग स्टाफ की पड़ी नजर तो…

GridArt 20231226 171923506

मुजफ्फरपुर। गुस्से में घर छोड़कर निकली दिल्ली के नजफगढ़ की किशोरी मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंच गई। पूछताछ के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने उसे चाइल्ड हेल्पलाइन डेस्क के हवाले कर दिया है। किशोरी के पिता ने दिल्ली आरपीएफ में गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई थी।

आरपीएफ चौकी कमांडर मनीष कुमार ने उसके पिता और आरपीएफ दिल्ली को किशोरी को मुजफ्फरपुर में चाइल्ड हेल्पलाइन डेस्क के हवाले किए जाने की जानकारी दी है।

बताया गया कि किशोरी दिल्ली के नजफगढ़ की जयविहार कॉलोनी में रहती है। किसी बात को लेकर वह गुस्से में घर से निकल गई। दिल्ली से स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन से मुजफ्फरपुर तक आ गई।

दिल्ली से चलने के बाद किसी टीटीई या चेकिंग स्टाफ की नजर उसपर नहीं पड़ी। यहां ट्रेन से उतरकर वह प्लेटफार्म पर अकेली बैठी थी। अकेली बैठी किशोरी से एएसआइ सुष्मिता कुमारी ने पूछताछ की तो पूरी जानकारी मिली।

मदद की शिकायतों का सोनपुर-समस्तीपुर रेलमंडल ने किया त्वरित निपटारा

रेल मदद पर आने वाली शिकायतों को समस्तीपुर और सोनपुर रेलमंडल द्वारा त्वरित निपटारा किया गयाा। इसको लेकर समस्तीपुर रेलमंडल प्रबंधक विनय कुमार श्रीवास्तव, सोनपुर रेल मंडल विवेक भूषण सूद को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने संयुक्त रूप से शील्ड प्रदान किया है।

इसके साथ ही पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार को भी मीडिया से बेहतर संबंध के लिए प्रशस्तिपत्र दिया गया। इसके अलावा परिचालन सहित अन्य उत्कृष्ट कार्यों को लेकर समस्तीपुर मंडल प्रबंधक ने पुरस्कर झटके। वहीं मीडिया से बेहतर समन्वय को लेकर धनबाद मंडल सबसे अगली पायदान पर रहा।

महाप्रबंधक ने उनको जनसंपर्क शील्ड प्रदान किया है। वैशाली रेल प्रेक्षागृह, हाजीपुर में रविवार को आयोजित समारोह में महाप्रबंधक ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से पुरस्कृत किया।

समारोह का उद्घाटन महाप्रबंधक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक तरूण प्रकाश, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी बीके सिंह सहित मुख्यालय एवं पांचों रेल मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक उपस्थित थे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.