Animal का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी, देशभर में ‘दंगल’ को पछाड़; वर्ल्डवाइड Gadar 2 से निलकी आगे

GridArt 20231211 083725973

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की ‘एनिमल’ (Animal) को सिनेमाघरों में 10 दिन पूरे हो चुके हैं और अभी भी दर्शकों पर फिल्म का जलवा बरकरार है। फिल्म बॉक्स ऑफिस झमाझम कमाई करती जा रही है। 63 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत करने वाली ‘एनिमल’ लगातार रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। फिल्म शुक्रवार, 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसके बाद फिल्म ने दो दिन के अंदर 100 करोड़, चार दिनों के अंदर 200 करोड़ और हफ्ते भर में 300 करोड़ का शानदार आंकड़ा पार कर लिया था।

इसके बाद फिल्म अपनी रिलीज के नौवें दिन 399 करोड़ कलेक्शन कर चुकी है, जिसके बाद आज दसवें दिन फिल्म ने 400 करोड़ का जबरदस्त आंकड़ा पार अपना नाम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में दर्ज करवा लिया है। इतना ही नहीं फिल्म ने 400 करोड़ का आकंड़ा पार करने के साथ कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी।

Dangal और Gadar 2 से आगे निकली Animal 

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती अनुमान के मुताबिक, रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की ‘एनिमल’ ने अपनी रिलीज के 10वें दिन भारत में 37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो दूसरे रविवार की कमाई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान और ‘पठान’ से ज्यादा कमाई की। इसके साथ ही फिल्म ने टोटल 432.27 करोड़ रुपये का घरेलू कलेक्शन किया।

साथ ही फिल्म ने आमिर खान (Aamir Khan) की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘दंगल’ (387.38) को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने सनी देओल (Sunny Deol) की ‘गदर 2’ (686 करोड़) को पछाड़ते हुए टोटल 697 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बनी Animal

संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) के निर्देशन में बनी ‘एनिमल’ ने दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है। यह फिल्म अभी तक 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है, जो फिलहाल शाहरुख खान (SRK) की ‘जवान’ (Jawan) के कलेक्शन को पार नहीं कर पाई है। हालांकि, फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है और फिल्म के गाने भी खूब पसंद किए जा रहे हैं।

खासकर बॉबी देओल की एंट्री वाला गाना वायरल हो चुका है। खास बात यह भी है कि यह फिल्म देश में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली रणबीर कपूर की पहली फिल्म (Animal Box Office Collection) बन गई है और यह उनकी अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts