अनिरुद्धाचार्य महाराज को बिग-बॉस 18 में कदम रखना पड़ा भारी, लोगों से मांगते फिर रहे हैं माफी

IMG 5261 jpegIMG 5261 jpeg

सलमान खान के शो बिग बॉस 18 की शुरुआत हो चुकी है। इस सीजन में भी 18 कन्टेस्टन्ट घर में एंट्री कर चुके हैं। अपने अंदाज और असल व्यक्तित्व से कंटेस्टेंट्स ऑडियंस का दिल जीत रहे हैं। वहीं, शो के शुरु होने से पहले बाबा अनिरुद्धाचार्य महाराज जी के इसमें शामिल होने की खबरें सामने आ रही थीं। अनिरुद्धाचार्य जी शो में कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल तो नहीं हुए, लेकिन वो बिग-बॉस 18 के ग्रैंड प्रीमियर का हिस्सा बने थे। इस दौरान उन्होंने सलमान खान सहित सभी कन्टेस्टन्ट को अपना आशीर्वाद दिया। इसके बाद बाबा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

गेस्ट के तौर पर ली थी बाबा ने एंट्री

हाल ही में बिग-बॉस 18 के ग्रैंड प्रीमियम में अनिरुद्धाचार्य महाराज जी ने गेस्ट के तौर पर एंट्री ली थी। हालांकि उन्हें शो का ऑफर भी मिला था, लेकिन उन्होंने लंबे समय तक शो का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया था। शो में आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर अनिरुद्धाचार्य महाराज को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। शो में जाने के बाद से ही उनके प्रशंसक भी अब उनसे सवाल करते नजर आ रहे हैं। इस पर बाबा जी को अपने प्रशंसकों से माफी मांगनी पड़ रही है।

माफी का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें अनिरुद्धाचार्य महाराज माफी मांगते नजर आ रहे हैं। वीडियो में बाबा कहते हैं, “यदि मेरे बिग-बॉस में जाने से किसी सनातनी का दिल दुखा है, तो ये बेटा, आपका भाई, आपका दास सारे सनातनियों से क्षमा मांगता है। मेरा उद्देश्य सनातन का प्रचार करना है। मैं फिर कह दूं मैंने कहा था मैं बिग-बॉस में नहीं जाउंगा। मैं बिग-बॉस में नहीं गया। मैं केवल आशीर्वाद देने अतिथि के रूप में गया। मैं वहां भगवत गीता के बारे में बताया और वहां अच्छी बातें की। जब तक ये सांस रहेगी, सनातन की ही बात करूंगा।”

Related Post
Recent Posts
whatsapp