Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अरविंद से शादी के पहले ही खुश नहीं थी अंजू, नसरुल्‍ला को भारत क्‍यों बुलाना चाहती है? पढ़े पूरी रिपोर्ट

ByKumar Aditya

जनवरी 2, 2024
GridArt 20240102 165508607 scaled

अंजू करीब 5 महीने रहने के बाद पाकिस्‍तान से भारत आ गई है और पहली बार उसने अपने पहले पति अरविंद से मुलाकात की है। वहीं पाकिस्‍तान में नसरुल्‍ला का बुरा हाल है। नसरुल्‍ला चाहता है कि या तो अंजू भारत से वापस पाकिस्‍तान आ जाय या फिर वह भारत पहुंच जाए। वहीं अंजू को भी अब नसरुल्‍ला की याद सताने लगी है। अंजू ने अपने एक ताजा इंटरव्‍यू में कहा है कि वह नसरुल्‍ला को भारत बुला रही है ताकि जिस तरह से उसने पाकिस्‍तान में उन्‍हें घुमाया था, वह भी उसे इंडिया घुमा सकें। अंजू ने कहा कि वह अपने प्‍यार के लिए पाकिस्‍तान गई थीं न कि किसी को धोखा दिया।

अंजू ने कहा कि नसरुल्‍ला भारत के लिए तैयार हैं लेकिन अभी उनके आने में काफी टाइम लगेगा। पाकिस्‍तानी नागरिक के लिए भारत का वीजा मिलने में काफी टाइम लगता है। अंजू ने कहा कि मैं अपने बच्‍चों को प्‍यार दे रही हूं ताकि 4 महीने की कमी पूरी हो जाए। भारत में तलाक लिए बिना निकाह किए जाने पर अंजू ने कहा कि उन्‍हें भारतीय कानून के बारे में बहुत जानकारी नहीं है। अंजू ने कहा कि अगर नसरुल्‍ला अगर भारत में होता तो भी उससे प्‍यार करती। उन्‍होंने कहा कि एक औरत जो यहां सारे रिश्‍ते निभा रही है, वह अचानक से यूं ही नहीं पाकिस्‍तान चली गई और शादी की।

‘अरविंद से शादी के पहले ही शुरू हो गया था विवाद’

अंजू टीएनपी न्‍यूज के साथ बातचीत में कहा कि लोग उनके ऊपर उंगली उठा रहे हैं, मैं उनको बताना चाहती हूं कि मेरे माता-पिता ने मेरी शादी की तो मैंने उसे निभाने की कोशिश कर रही थी। अंजू ने कहा, ‘मेरी अरविंद से शादी तय होने के बाद ही बहुत ज्‍यादा विवाद शुरू हो गया था। इसके बाद भी अरविंद से शादी के बाद मैंने उसे निभाने की कोशिश की। एक अच्‍छी भारतीय नारी होने के नाते सारे फर्ज निभाए और बहुत कुछ बर्दाश्‍त किया। मेरी अच्‍छाई के बारे में कोई बात नहीं कर रहा है। सच्‍चाई की हमेशा जीत होती है, यह कभी न कभी सामने आएगी।’

पाकिस्‍तान से आने के कई दिन बाद अब अरविंद और अंजू की मुलाकात हुई है। अंजू ने यह भी कहा है कि जिन लोगों ने उनके खिलाफ भला बुरा कहा है, उनके खिलाफ मुकदमा करेगी। अरविंद ने भी अपने सुर में बदलाव लाते हुए कहा है कि यह उनका आपसी मैटर है। बताया जा रहा है कि अंजू और अरविंद के बीच वकील के यहां मुलाकात हुई है। अंजू के वकील ने कहा है कि दोनों पक्षों के बीच मनमुटाव दूर हो गए हैं। अरविंद ने यह भी खुलासा किया कि दोनों के बीच अभी तलाक को लेकर कोई बात नहीं हुई है। हालांकि उसने यह जरूर कहा है कि वह अंजू से अलग रहेगा।