अररिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. फुलकाहा थाना में तैनात एएसआई राजीव रंजन मल्ल हत्याकांड में मुख्य आरोपी अनमोल यादव उर्फ रौनक भारती को पुलिस ने भारत-नेपाल बॉर्डर बगुवा बरारपुर के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने अनमोल यादव के पास एक पिस्टल भी बरामद किया है.
नेपाल बार्डर से अनमोल यादव गिरफ्तार: एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था. गुरुवार की सुबह में बगुवा बरारपुर के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान नेपाल की तरफ से मोटरसाइकिल से अनमोल यादव आ रहा था. वह पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया. जब तलाशी ली गई तो उसके कमर से एक देसी पिस्टल, 3 तीन जिंदा कारतूस, एक मैगजीन व बोरे एवं बैग से 25 किलो गांजा पकड़ा गया.
अब तक 6 लोग गिरफ्तार: एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में ललित कुमार यादव, प्रभु कुमार यादव, प्रमोद कुमार यादव, शंभू यादव, कुंदन यादव और ललन कुमार यादव शामिल हैं. पुलिस ने 18 नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
“एएसआई राजीव रंजन मल्ल हत्याकांड में मुख्य आरोपी अनमोल यादव को नेपाल से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास देसी पिस्टल 3 तीन जिंदा कारतूस एक मेगजीन और 25 किलो गांजा पकड़ा गया.एएसआई की मौत के बाद वह नेपाल में जाकर छिप गया था.”-अंजनी कुमार, पुलिस अधीक्षक, अररिया