RJD MLC सुनील सिंह की सदस्यता रद्द होने के बाद हुई सीट पर उपचुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान

CM Nitish Kumar

राजद सदस्य सुनील कुमार सिंह की सदस्यता समाप्त कर दी गई है। विधानपरिषद में सभापति ने इसकी घोषणा की थी। वहीं सदस्यता समाप्त करने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। इसके बाद अब इस सीट पर उपचुनाव को लेकर तारीखों का एलान कर दिया गया है। इसको लेकर चुनाव आयोग के तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

इसको लेकर चुनाव आयोग के तरफ से जिस तारीख का ऐलान किया गया है उसके अनुसार मतदान की तारीख 23 जनवरी 2025 तय किया गया है।  इसके साथ ही इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि 6 जनवरी 2025 है और नॉमिनेशन दायर करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2025 है। इसके बाद नामांकन का स्कूटनी 14 जनवरी 2025 को होगा। इसके साथ ही नाम वापसी की तारीख 16 जनवरी  2025 है।

अधिसूचना के मुताबिक इस चुनाव के लिए वोटिंग करने का समय सुबह 09 बजे से शाम 04 बजे तक तय किया गया है। इसके बाद मतगणना की तारीख 23 जनवरी 2025 तय किया गया है। राजद एमएलसी सुनील सिंह पर बजट सत्र के दौरानम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मिमिक्री कर मजाक उड़ाना भारी पड़ गया। मामला बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद के समय नीतीश कुमार के साथ सदन में दुर्व्यवहार से जुड़ा था।

इस मामले की जांच के लिए समिति बनाई गई थी। मामले से जुड़े वीडियो की जांच में आरोप सही पाए गए थे। विधान परिषद उपसभापति रामवचन राय ने सुनील सिंह की सदस्यता रद्द करने का प्रतिवेदन रखा था। आचार समिति सुनील सिंह की सदस्यता समाप्त करने की अनुशंसा की थी। इसके बाद से यह लग रहा था कि इनकी सदस्यता पर तलवार लटकी हुई है और आखिकार उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई और अब चुनाव का एलान भी कर दिया गया है।