यूपी में सीमा हैदर जैसा एक और मामला; मुरादाबाद के अजय को बांग्लादेश ले गई जूली

GridArt 20230719 114709479

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ आई सीमा गुलाम हैदर की प्रेम कहानी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि यूपी के ही मुरादाबाद से एक और लव स्टोरी सामने आई है। यहां मामला थोड़ा उल्टा है। बांग्लादेश की रहने वाली मुस्लिम महिला जूली यहां के एक युवक अजय को अपने साथ बांग्लादेश ले गई है। अब अजय के परिवार वाले पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं।

फेसबुक पर हुई थी दोनों की मुलाकात

मामला मुरादाबाद के सिविल लाइंस सर्किल का है। यहां के भोजपुर के बीजना गांव में अजय सैनी अपने माता-पिता और भाई के साथ रहता था। कुछ साल पहले फेसबुक पर उसकी मुलाकात जूली नाम की महिला से हुई। दोनों मैसेंजर पर बात करते थे। ये बातें धीरे-धीरे प्यार में बदल गईं। बाद में पता चला कि जूली बांग्लादेश की रहने वाली है। अजय और जूली में फेसबुक पर लगातार बातें होती रहीं।

जून 2022 में मुरादाबाद आई थी जूली

बताया गया है कि जून 2022 में जूली मुरादाबाद में अजय से मिलने के लिए आई थी। अजय की मां सुनीता ने बताया कि जूली के साथ उसकी 11 साल की बेटी हलीमा भी थी। वह पांच दिनों तक अजय के साथ रही। परिवार वालों का दावा है कि इस दौरान दोनों ने एक स्थानीय मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी भी की थी। जूली 15 दिन के वीजा पर आई थी, इसलिए वो अपनी बेटी के साथ फिर बांग्लादेश चली गई।

परिवारवालों ने लगाया ये आरोप

परिवार वालों का कहना है कि होली के आसपास जूली फिर से डेढ़ महीने के लिए मुरादाबाद आई थी। यहां अजय के साथ रही। इसके बाद फिर वापस चली गई। आरोप है कि अब अजय कोलकाता के रास्ते बांग्लादेश बॉर्डर पर पहुंचा था। जूली भी वहां आई थी। इसके बाद जूली अजय को बॉर्डर पार कराकर अपने साथ बांग्लादेश ले गई है। इसको लेकर परिवार वालों ने संबंधित थाना पुलिस से मामले की शिकायत की है।

मुरादाबाद के मंदिर में की दोनों ने शादी

मुरादाबाद के एसपी सिटी अभिलेश भदौरिया ने बताया कि एक महिला (अजय की मां) हमारे पास शिकायत लेकर आई थी कि उसके बेटे अजय को जूली नाम की महिला बांग्लादेश लेकर चली गई है। दोनों फेसबुक पर मिले थे। दोनों ने मुरादाबाद में एक मंदिर में शादी की थी। अजय जूली को छोड़ने बांग्लादेश गया था।

व्हाट्सएप पर फोटो देख घरवाले घबराए

अजय की मां ने बताया कि उसके पास एक मैसेज आया था, जिसमें अजय घायल अवस्था में था। पुलिस ने भी इस नंबर पर संपर्क किया तो उन्होंने (अजय) बताया है कि वो ठीक हैं और जल्दी ही घर आएंगे। जूली के बारे में जानकारी की जा रही है कि उसका वीजा लगा था या नहीं। हम उनके दस्तावेजों की पुष्टि कर रहे हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts