झारखंड में उत्पाद सिपाही भर्ती की शारीरिक परीक्षा के लिए आयोजित दौड़ में बेहोश हुए एक और युवक की सोमवार को मौत हो गई। पलामू के पांडू निवासी दीपक पासवान 28 अगस्त को दौड़ के दौरान बेहोश होकर गिर गया था। इसके बाद उसे रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
दीपक की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 12 पर पहुंच गई। इधर, सोमवार को तीन केंद्रों पर दौड़ के दौरान 40 अभ्यर्थी बेहोश हो गए। हजारीबाग में 20, साहिबगंज में 17 और पलामू में तीन अभ्यर्थी बेहोश हुए। बहाली 2016 की नियमावली पर हो रही है। इसमें एक घंटे में 10 किमी दौड़ लगानी है।
उत्पाद सिपाही दौड़ तीन दिन के लिए स्थगित
सीएम हेमंत सोरेन ने उत्पाद सिपाही भर्ती की प्रक्रिया अगले तीन दिनों तक के लिए स्थगित करने का निर्देश दिया है। सीएम के आदेश पर पुलिस मुख्यालय ने 3 से 5 सितंबर तक सभी केंद्रों पर होने वाली उत्पाद सिपाही भर्ती की शारीरिक परीक्षा स्थगित करने का आदेश जारी किया।
डीजीपी ने मुकम्मल व्यवस्था का किया दावा
हालांकि डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि बहाली की व्यवस्था मुकम्मल तरीके से की गई है. उन्होंने मीडिया को निमंत्रित करते हुए कहा कि आप हर सेंटर पर व्यवस्था देख सकते हैं. हर सेंटर पर शौचालय, पानी, ओआरएस, डॉक्टर, नर्स और एंबुलेंस की व्यवस्था है. हमारी कोशिश होती है कि दौड़ प्रतियोगिता सुबह 6 बजे से पहले शुरू हो जाए और 10 बजे तक प्रक्रिया संपन्न हो जाए. इसमें पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है. वीडियो रिकॉर्डिंग हो रहा है. लेकिन हमे दुख है कि हमारे कई नौजवानों की जान चली गई. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
22 अगस्त से हो रही परीक्षा
दरअसल, राज्य कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से उत्पाद सिपाही परीक्षा का आयोजन हो रहा है. शुरुआती चरण में 22 अगस्त से राज्य के सात जिलों में दौड़ प्रतियोगिता शुरू हुई है. कुल 583 पद के लिए पहले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन हो रहा है. इसके लिए रांची के स्मार्ट सिटी और टेंडरग्राम में, गिरिडीह के पुलिस केंद्र, पलामू के चिंयाकी हवाई अड्डा, हजारीबाग के जेएपीटीएस, पदमा, जमशेदपुर के सीटीसी, मुसाबनी और साहिबगंज के जैप-09 कैंपस में दौड़ का आयोजन हो रहा है. लेकिन आए दिनों दौड़ प्रतियोगिता के दौरान अभ्यर्थियों के बेहोश होने की खबरें आ रहीं हैं.
ये भी पढ़ें
धनबाद विधायक राज सिन्हा को नोटिस, जयंत सिन्हा को भी शो-कॉज
कौन हैं सीता सोरेन, जिनकी वजह से पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठा सके हेमंत सोरेन