भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) में 100 बेड का एक और फेब्रिकेटेड हॉस्पिटल बनेगा। अगर सब कुछ सही रहा तो तकरीबन जून 2024 तक मायागंज अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए एक और हॉस्पिटल मिल जाएगा। पहले यह अस्पताल पूर्णिया में बनना था लेकिन बाद में इसके लिए मायागंज अस्पताल का चयन किया गया।
गौरतलब हो कि 16 सितंबर से मायागंज अस्पताल में 100 बेड का फील्ड हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा है। इसमें अभी डेंगू के मरीजों का इलाज चल रहा है। नए हॉस्पिटल के बनने के बाद इमरजेंसी में गैलरी में जमीन पर इलाज कराने के लिए जमीन पर गद्दा बिछाकर इलाज से मुक्ति मिलेगी तो वहीं पेलिएटिव एंड कीमोथेरेपी सेंटर को भी ठिकाना मिल जाएगा।
मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. उदय नारायण सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चार दिन पहले पत्र आया है, जिसमें बताया गया है कि मायागंज अस्पताल में एक और 100 बेड का फील्ड हॉस्पिटल बनाया जाएगा। अधीक्षक ने बताया कि इसे बीएमएसआईसीएल (बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कार्पोरेशन लिमिटेड) बनवाएगी। अब बीएमएसआईसीएल को तय करना है कि वह स्वयं इसे बनाती है या फिर किसी एजेंसी का टेंडर के जरिए चयन करके उससे बनवाएगी।
इस हॉस्पिटल को मौजूदा फील्ड हॉस्पिटल से 50 मीटर उत्तर दिशा में बनाया जाएगा। चूंकि यहां की जमीन का अधिकांश हिस्सा नीचे है। ऐसे में यहां पर मिट्टी भराई कराकर उसे पूरी तरह से समतल कराने के बाद ही अस्पताल का निर्माण शुरू कराया जाएगा। इस 100 बेड वाले फील्ड हॉस्पिटल को पूर्णिया में बनाया जाना था, लेकिन निर्णय को बदलते हुए अब मायागंज अस्पताल में बनाया जाएगा। अगर सब कुछ सही रहा और निर्माण कार्य समयबद्ध में पूरा होता है तो जून 2024 तक नए फैब फील्ड हॉस्पिटल को मरीजों के लिए शुरू करा दिया जा सकेगा।